India

Mar 26 2024, 11:56

ओडिशा के बाद पंजाब में भी गठबंधन करने में बीजेपी फेल, अकाली दल से नहीं बनी बात

#lok_sabha_elections_2024_bjp_will_contest_elections_alone_in_punjab

ओडिशा के बाद पंजाब में भी भारतीय जनता पार्टी को निराशा हाथ लगी है। दरअसल यहां बीजेपी शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही थी। हालांकि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं पाई। जिसके बाद पंजाब में भी बीजेपी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ऐलान किया पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

सुनील जाखड़ ने मंगलवार को कहा, ‘लोगों और कार्यकर्ताओं की राय के बाद बीजेपी ने प्रदेश में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सरहदी पंजाब की अमन-शांति ही भारत की मजबूत तरक्की का रास्ता है और राज्य के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

इससे पहले खबर आई थी कि नए फॉर्मूले के तहत बीजेपी के पांच और शिरोमणि अकाली दल के आठ लोकसभा सीटों पर लड़ने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। हालांकि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का एक धड़ा इस बात की भी पैरवी कर रहा था कि पहले गठबंधन हो जाए और उसके बाद चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में पंजाब से जुड़ी मांगों को सरकार में रहते हुए ठोस तरीके से उठाया जाए।

दरअसल शिरोमणि अकाली दल की ओर से बीजेपी के सामने कई शर्तें रखी गई थीं। शर्तों में एनएसए कानून को खत्म करना, बंदी सिखों की रिहाई, अटारी बॉर्डर को व्यापार के लिए खोलना, किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए किसानों को एमएसपी की खरीद की गारंटी देना, हरियाणा के लिए अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाकर एसजीपीसी के अधिकारों को तोड़ने का प्रयास रोकना शामिल थीं। शिरोमणि अकाली दल केंद्र सरकार और बीजेपी से इनपर कोई ठोस जवाब चाहता था।

भाजपा को अकाली दल की इन शर्तों पर सख्त आपत्ति थी। कारण यह था कि कई मुद्दे राष्ट्रवाद से जुड़े हुए हैं। भाजपा के पंजाब के सहप्रभारी डॉ. नरिंदर रैना भी पहले ही कह चुके थे कि भाजपा का मुद्दा राष्ट्रवाद है और इस पर पार्टी कभी समझौता नहीं कर सकती। एक देश एक राष्ट्र की बुलंद आवाज लेकर भाजपा पंजाब में 13 सीटों के लिए तैयार है, लेकिन अपने मुद्दे व नीतियों से समझौता नहीं करेगी।

India

Mar 26 2024, 11:47

श्री राम के दरबार में विदेशी क्रिकेटर्स, जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स सहित केशव महाराज ने अयोध्या में किए दर्शन

 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया, जिसका खुलासा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ। शेयर की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में महाराज ने "जय श्री राम" और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ अपनी श्रद्धा व्यक्त की। क्रिकेटर, जो आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं, ने टीम में शामिल होने के बाद अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा की।

महाराज के साथ एलएसजी कोच जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स और रवि बिश्नोई भी थे, सभी तस्वीरें एलएसजी के आधिकारिक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर साझा की गईं। भगवान राम के भक्त माने जाने वाले महाराज जब क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं तो अक्सर स्टेडियम में 'राम सिया राम' की धुन बजती सुनाई देती है। इससे पहले, महाराज ने शांति और सद्भाव की आशा व्यक्त करते हुए, अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह की सराहना की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो संदेश और समारोह का वीडियो साझा किया। महाराज, जिनका परिवार उत्तर प्रदेश से है, ने एक साक्षात्कार में भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति, भजन की धुन में आराम पाने और स्टेडियम में 'राम सिया राम' की प्रस्तुति का आनंद लेने के बारे में चर्चा की थी।

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान एक मनोरंजक घटना घटी जब महाराज जब भी मैदान पर उतरते तो 'राम सिया राम' की धुन बजती थी। इसके चलते पार्ल में तीसरे वनडे मैच के दौरान महाराज और केएल राहुल के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई, जो एक वायरल वीडियो में कैद हो गई। महाराज ने इस संयोग पर राहुल के साथ हंसी-मजाक किया। इस बीच, लखनऊ सुपरजायंट्स 24 मार्च को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं।

India

Mar 26 2024, 11:44

लोकसभा चुनाव के बीच भारत में ही खेला जाएगा पूरा IPL 2024, इस शहर में होगा फाइनल मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पिछले सप्ताह शुरू हुआ यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में होगा, यहां तक कि उसी समय देश में लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 26 मई को चेन्नई में होगा, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर 1, 21 मई और 22 मई को अहमदाबाद में होगा। क्वालीफायर 2 भी 24 मई को चेन्नई में होगा। 

इससे पहले, BCCI ने टूर्नामेंट के केवल पहले दो हफ्तों के लिए 7 अप्रैल तक के कार्यक्रम की घोषणा की थी। अब जब चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है, तो BCCI ने देश भर के विभिन्न राज्यों में मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सीज़न के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। पहले चरण का अंतिम मैच 7 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है। दूसरा चरण बिना किसी देरी के अगले दिन 8 अप्रैल को शुरू होगा जिसमें केकेआर का सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके से होगा।

दूसरे चरण में, दिल्ली कैपिटल्स, जिसने अपने पहले 2 मैचों के लिए विशाखापत्तनम का उपयोग किया था, अपने बाकी लीग मैचों के लिए राजधानी दिल्ली लौट आएगी। इस बीच, पंजाब अपने दो मैचों के लिए पंजाब में अपने घरेलू स्टेडियम के साथ-साथ धर्मशाला स्टेडियम का भी उपयोग करेगा। राजस्थान एक और टीम है जो अपने घरेलू मैचों के लिए 2 राज्यों का उपयोग कर रही है, गुवाहाटी अपने दो घरेलू मैचों की मेजबानी कर रहा है।

विशेष रूप से, ऐसी अटकलें थीं कि इस साल लोकसभा चुनावों के कारण कुछ मैच भारत के बाहर आयोजित किए जा सकते हैं और सुरक्षा एजेंसियां सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। चुनावों के मद्देनजर, आईपीएल क्रमशः 2009 और 2014 में आम चुनावों के दौरान भारत के बाहर आयोजित किया गया है। हालाँकि, 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ संयोग होने के बावजूद आईपीएल भारत में आयोजित किया गया था। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 7 चरणों की वोटिंग के जरिए 1 जून को पूरे होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

India

Mar 26 2024, 11:31

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में “आप” का शक्ति प्रदर्शन, प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

#aap_protest_against_cm_kejriwal_arrest

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पीएम आवास पर विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था। राय ने यह भी कहा था कि राष्ट्रव्यापी स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम मोदी के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस ने सख्त पहरेदारी कर दी है। दिल्ली में जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, तलाशी अभियान भी शुरू हो गया है।प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर धारा 144 लागू की। साथ ही आप को प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी गई है।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली मेट्रो ने पटेल चौक का एक गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और लोक कल्याण मार्ग का भी एक गेट एंट्री-एग्जिट के लिए बंद कर दिया है। डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सुझाव पर यह कदम उठाया गया है। डीएमआरसी ने बयान जारी कर बताया, सुरक्षा कारणों से, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेगा।

वहीं, एक तरफ आज आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज सड़क पर है, वहीं पीएम आवास के घेराव की योजना बनाई है। सभी विपक्षी दलों ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने की भी घोषणा की है।

India

Mar 26 2024, 11:25

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से रचा ली शादी! जानिए किसके साथ कहां लिए सात फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इनदिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले काफी समय से उनकी शादी की खबरें चर्चा में है. कुछ समय पहले तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभी वह शादी नहीं कर रही हैं जब शादी करेंगी तो सबको बताएंगी. इसी बीच तापसी को लेकर खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बा से शादी कर ली है. मीडिया की खबरों के अनुसार तापसी ने उदयपुर में गुपचुप तरीके से सात फेरे लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने 23 मार्च को शादी की है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार तापसी ने मैथियास बो संग 23 मार्च को शादी की है. एक्ट्रेस ने करीबी दोस्त और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी की है. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुए थे. कहा जाता है कि कपल मीडिया अटेंशन नहीं चाहता था इसलिए कपल ने गुपचुप तरीके से शादी की है. शादी को लेकर तापसी और मैथियास की तरफ से अभी तक पुष्टि नहीं की है. 

तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड मैथियस बो संग रचाई शादी, उदयपुर में लिए सात फेरे!

हाल ही में तापसी पन्नू ने अपनी शादी के सवाल पर कहा था कि''मैं किसी दिन शादी करना चाहती हूं, जब मैं ऐसा करूंगी तो सभी को पता चल जाएगा. अभी अफवाह शुरू करना गलता है'' एक्ट्रेस इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी छिपाया नहीं है. ऐसे जब शादी होगी तो पता चल जाएगा. तापसी पन्नू के काम की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आई थी. एक्ट्रेस जल्द ही फिर आई हसीन दिलरूबा में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल होंगे. 

राइटर कनिका ढिल्लों जो कि तापसी पन्नू के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं उन्होंने बीते रोज़ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें भी तापसी के वेडिंग सेरेमनी की ही हैं. बता दें कि कनिका और तापसी ने हसीन दिलरुबा, मनमर्ज़ियां, डंकी और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हालांकि इन दोस्तों ने भी शादी को लेकर एक शब्द भी नहीं लिखा है.

 बता दें कि तापसी पन्नू और मथियास काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी रिश्ते पर कुछ नहीं कहा. दोनों की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी. मथियास डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और वो साल 2015 यूरोपीय खेलों में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं.

India

Mar 26 2024, 11:22

एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में दो बाघ शावकों की मौत, शुरू हुई जांच

 मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में दो बाघ शावकों की मौत चिंता का विषय है। यह घटना वन्यजीव संरक्षण के लिए एक बड़ा झटका है, और इस घटना की गहन जांच की आवश्यकता है।

दोनों शावकों की उम्र एक वर्ष से कम थी, जो दर्शाता है कि वे अभी भी अपनी मां पर निर्भर थे। पनपथा रेंज में मिले शावक का शव बुरी तरह से नोचा हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उसकी मौत किसी दूसरे जानवर के हमले से हुई होगी। खितौली रेंज में मिले शावक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह भी चिंताजनक है।

यह साल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए काफी दुखद रहा है। जनवरी 2024 से अब तक 9 बाघों की मौत हो चुकी है, जो कि पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक है। इनमें से कुछ बाघों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, लेकिन कुछ की मौत शिकार और अन्य मानवीय गतिविधियों के कारण हुई है। यह घटना वन्यजीव संरक्षण के लिए एक गंभीर चुनौती है। वन विभाग को इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए और अधिक कदम उठाने की आवश्यकता है।

India

Mar 26 2024, 11:21

भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार चोरी, पुलिस कार की तलाश में जुटी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर कार सर्विस के लिए दिल्ली के गोविंदपुरी गया था. 19 मार्च को ही सर्विस सेंटर से ही फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस कार की तलाश में जुटी है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस पर एक मीडिया रिपोर्ट भी सामने आया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी की घटना होती है. ऐसा ही ACKO ने वाहन चोरी की घटनाओं पर आधारित 'थेफ्ट एंड द सिटी 2024' का अपना दूसरा संस्करण कुछ दिन पहले जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि 2022 और 2023 के बीच भारत में वाहन चोरी की घटनाओं में 2.5 गुना बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा इस रिपोर्ट में कई दिलचस्प खुलासे हुए हैं, मसलन किस कार पर चोरों की नजर सबसे ज्यादा है, चोरी की वारदात वाले हॉट स्पॉट और सबसे ज्यादा वाहन चोरी किस शहर में हुई है. इस रिपोर्ट में ऐसे कई तथ्य पेश किए गए हैं जो आपके लिए जानने जरूरी हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी की घटना हुई है, 2023 में औसतन हर दिन वाहन चोरी के 105 मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकांश वाहन चोरी तीन दिन - मंगलवार, रविवार और गुरुवार को हुई हैं. ऐसे में लोगों को इन तीन दिनों तो ख़ासा सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि यह सामने नहीं आ सका है कि इन तीन दिनों ही वाहन चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं क्यों हुई हैं.

India

Mar 26 2024, 11:05

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी लगाएंगे जीत की हैट्रिक?

#varanasi_lok_sabha_election_2024_mp_pm_modi_bjp_candidate

भगवान शिव की नगरी का बढ़ा सियासी आकर्षण

तीसरी बार चुनावी मैदान में पीएम मोदी

जीत की हैट्रिक लगाने को पूरी तरह तैयार

लगातार दो बार रहे जनता की पहली पसंद

रिकार्ड 64 प्रतिशत मतदाताओं का मिला आशीर्वाद

शिव की नगरी, संस्‍कृति एवं धर्म का केंद्र और अब चुनावी मौसम में सबसे हॉट सीट। जी हैं ये वाराणसी ही है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मोदी इस सीट से 2014 में सांसद और देश के प्रधानमंत्री बने। इसके बाद वह 2019 में भी यहां से मैदान में उतरे और दोबारा सांसद बने। एक बार फ‍िर पीएम मोदी इसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यानी पीएम मोदी यहां से जीत की हैट्रिक की तैयारी में हैं।

वाराणसी सीट पर कब कौन चुना गया सांसद

साल                   सांसद               पार्टी 

1952                 रघुनाथ सिंह            कांग्रेस 

1957                 रघुनाथ सिंह            कांग्रेस 

1962                रघुनाथ सिंह             कांग्रेस 

1967                सत्य नारायण सिंह         सीपीआई 

1971                राजाराम शास्त्री           कांग्रेस 

1977                चंद्रशेखर          भारतीय राष्ट्रीय लोकदल

1980            कमलापति त्रिपाठी          कांग्रेस 

1984             श्यामलाल यादव             कांग्रेस 

1989            अनिल कुमार शास्त्री         जनता दल

1991            श्रीशचंद्र दीक्षित             भाजपा 

1996          शंकर प्रसाद जायसवाल           भाजपा 

1998          शंकर प्रसाद जायसवाल             भाजपा 

1999          शंकर प्रसाद जायसवाल               भाजपा 

2004           राजेश कुमार मिश्रा              कांग्रेस 

2009            मुरली मनोहर जोशी             भाजपा 

2014            नरेंद्र मोदी                     भाजपा 

2019            नरेंद्र मोदी                      भाजपा 

वाराणसी कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। इस सीट पर अभी तक सात बार कांग्रेस जीत चुकी है तो वहीं भाजपा ने भी सात बार जीत दर्ज की है। एक-एक बार जनता दल और सीपीआई भी यह सीट जीत चुकी है। हालांकि, 17 लोकसभा चुनाव में कभी भी सपा और बसपा को जीत हासिल नहीं हुई। 

पहले लोकसभा चुनाव 1952 में कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ सिंह को मैदान में उतारा था। जमींदार परिवार के रघुनाथ सिंह जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे और वह 1952, 1957 व 1962 में लगातार सांसद बने। श्रीराम मंदिर आंदोलन के बाद 1991 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां से पूर्व पुलिस अधिकारी और श्रीराम जन्मभूमि कारसेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले श्रीशचंद दीक्षित को मैदान में उतारा। श्रीशचंद ने सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाल दी। इसके बाद भाजपा ने 1996 में यहां से शंकर प्रसाद जायसवाल को मैदान में उतारा। उन्होंने पार्टी को निराश नहीं करते हुए 1996, 1998 और 1999 में वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व किया।

भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी और वाराणसी संसदीय सीट का उम्मीदवार घोषित किया। प्रधानमंत्री को हराने के लिए देशभर से राजनेता, सामाजिक संगठनों आदि के लोग मैदान में उतरे। प्रमुख नाम सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का था। मोदी ने 5 लाख 81 हजार 082 मत प्राप्त कर भाजपा विरोधी मतों का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण कर लड़ने वाले केजरीवाल को 3 लाख 78 हजार 784 मतों से हराया। चुनाव मैदान में उतरे 42 में 40 लोगों की जमानत जब्त हो गई। 

प्रधानमंत्री रहते दोबारा 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी बने। इस बार मोदी ने 6 लाख 74 हजार 664 मत प्राप्त कर सपा की शालिनी यादव को 4लाख 79 हजार 505 मतों से हराया। काशी में रिकार्ड 63.74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट मोदी को दिया। इसके बाद तो मोदी की बाबा विश्वनाथ की नगरी से ऐसी लगन लगी कि वह अब काशी नहीं हमारी काशी बोलते हैं। मार्च के शुरूआत तक वे 44 बार काशी की यात्रा कर चुके है। मोदी के लगातार काशी से जुड़ाव को देखते हुए भाजपा ने उनको तीसरी बार मौका दिया है और पीएम मोदी का तीसरी बार यहां से सांसद और पीएम बनना तय माना जा रहा है। 

प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। तभी तो पार्टी की ओर प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, मैं तीसरी बार काशी के अपने बहनों और भाइयों की सेवा के लिए तत्पर हूं। 

दरअसल, पीएम मोदी साल 2014 में सत्ता विरोधी लहर के सहारे सत्ता में आए थे। वहीं 2019 की जीत में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा का भाव उनके पक्ष में गया और उन्हें जीत मिली। इस बार अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में बने माहौल के बाद पीएम मोदी और बीजेपी की वापसी तय मानी जा रही है।

India

Mar 26 2024, 10:23

कंगना पर अभद्र पोस्ट कर फंसीं सुप्रिया श्रीनेत, महिला आयोग ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

#kangana_ranaut_comment_ncw_demands_action_from_ec_against_supriya_shrinet 

कांग्रेस नेता और राष्ट्रीप प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर एक पोस्ट करना भारी पड़ गया है। विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर बीजेपी इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रामक हो गई है वहीं अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी हरकत में आ गया है। आयोग का कहना है कि आयोग चुनाव आयोग से अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूरे मामले में कंगना रनौत ने सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दे दिया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया। किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी।

बता दें कि भाजपा ने बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। इसमें भाजपा ने घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके नाम का एलान होने के बाद कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर अभद्र पोस्ट किया गया।

श्रीनेत के इस पोस्ट के बाद बवाल मच गया। बीजेपी ने इसके जमकर विरोध किया है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह घिनौनापन से भी आगे है। कंगना रनौत पर श्रीनेत के इस तरह के कमेंट्स बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, क्या इस मामले पर प्रियंका गांधी कुछ बोलेंगी या क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुप्रिया श्रीनेत को हटाएंगे। हाथरस वाली लॉबी अब कहां है।

वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने कहा कि कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है। राहुल गांधी की करीबी सुप्रिया ने कांग्रेस का नेहरूवादी चेहरा दिखाया है।

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई

श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया। श्रीनेत ने दावा किया है कि यह पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा था, 'जो लोग मेरे बेहद करीब रहे हैं या मेरे साथ काम किया है, उन्हें पता है कि मैं किसी भी महिला के लिए ऐसा विवादित बयान नहीं दे सकती हूं। मुझे अभी पता चला कि सोशल मीडिया पोस्ट पर मेरे नाम के कई पैरोडी अकाउंट चल रहे हैं, जिनका दुरुपयोग फर्जी पोस्ट करने के लिए किया जा रहा है। नाम से एक अकाउंट चलाया जा रहा है, जहां से कुछ अराजक तत्वों ने इस घृणित कृत्य को अंजाम दिया। हालांकि मैंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी है।'

कंगना रनौत ने दिया जवाब

इधर कंगना ने सुप्रिया श्रीनेत को करारा जवाब दिया है। कंगना ने श्रीनेत की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए एक्स पर लिखा था, 'प्रिय सुप्रिया जी, मैंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की महिल किरदार निभाए हैं। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में राक्षस तक। रज्जो में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेत्री तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा रखने से ऊपर उठना चाहिए। साथ ही, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को लेकर इस प्रकार के अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार होती है...।"

India

Mar 25 2024, 19:08

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, कंगना को लेकर की पोस्ट के बाद बवाल

डेस्क: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गए हैं। सुप्रिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की खबर है। दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से बीजेपी की कैंडिडेट कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक तस्वीर और अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस फोटो के पोस्ट होने के बाद बवाल मच गया और बीजेपी आक्रामक हो गई। बवाल बढ़ा तो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई दी कि उनके सोशल मीडिया (फेसबुक और इंस्टाग्राम) हैक हुए हैं। वह एक महिला के खिलाफ इस तरह की पोस्ट कभी नहीं कर सकतीं।

कंगना की तस्वीर पर सुप्रिया श्रीनेत की सफाई

कंगना की इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, "मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टा) तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने एक बिल्कुल घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसे हटा दिया गया है। जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि मैं एक महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी। हालांकि मुझे अभी पता चला कि एक पैरोडी अकाउंट मेरे नाम का दुरुपयोग करके ट्विटर पर चलाया जा रहा है, जिससे पूरी शरारत शुरू हुई और इसकी रिपोर्ट की जा रही है।

कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब

वहीं सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से पोस्ट हुई इस तस्वीर पर बीजेपी अटैकिंग मोड में आ गई है। इसके बाद अभिनेत्री और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने भी इस पर करारा हमला किया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। 

क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए... हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है..."

इतना ही नहीं इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ एक्शन की मांग की है। पूनावाला ने कहा कि मांडी से लोकसभा टिकट पाने वाली कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत ने घिनौना कमेंट और पोस्टर लगाया है।